हरिद्वार। तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने जोगिया मंडी में मनोहर के घर के पास बनी सीढियो पर बैठे तीन लोगों की तलाशी ली। चेकिंग में तीनों के पास से 25.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अपना नाम आलोक गुसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार , गौरव गोसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी हरिद्वार , चिराग शर्मा पुत्र करण शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार बताया। तीनो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंडाला जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीव चौहान, अपर उप निरीक्षक राधा कृष्ण रतूड़ी, हेड कांस्टेबल सजयपाल, कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी, खुशी राम शामिल रहे।