हल्द्वानी। आवास विकास कालोनी हल्द्वानी में रहने वाली एक महिला ने पश्चिमी खेड़ा गौलापार से संचालित हरिशतारा एग्रीकल्चर फाउन्डेशन के निदेशक पर ठगी का आरोप लगाते हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने दुधारू गाय दिलवाने के नाम पर उससे 6 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गौलापार पश्चिमी खेड़ा में स्थित हरिशतारा एग्रीकल्चर फाउन्डेशन के निदेशक मनोज नैनवाल ने उसे कामधेनू योजना के तहत दुधारू गाय दिलवाने और उनसे प्राप्त दूध से होने वाली आय से 30 रुपये प्रतिलीटर का मूल्य उसे देने का अनुबंध किया था। महिला का कहना है कि उसे अब तक कोई रकम तो मिली नहीं बल्कि आरोपी मनोज नैनवाल अपने घर व कार्यालय से फरार चल रहा है।
महिला ने पुलिस को यह शिकायत गतवर्ष 21 सितंबर को भेजी थी। अधिकारियों के पास से होते हुए यह शिकायत अब पुलिस के पास पहुंची । पुलिस ने कल देर रात आरोप मनोज नैनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।