हरिद्वार । महाराष्ट्र के लोनावाला में 50 किलोमीटर की मैराथन में हरिद्वार के शांतम ने बाजी मारी। यह दूरी उन्होंने सात घंटे 39 मिनट में पूरी की। टाटा अल्ट्रा मैराथन-2024 के आयोजकों ने उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया। रात डेढ़ बजे शुरू होकर आठ घंटे में मैराथन को पूरा करने का टास्क होता है। इसे 21 मिनट पहले पूरा करने पर शांतम को लोगों ने खूब बधाई दी।
हरिद्वार के शास्त्रीनगर निवासी शांतम ने रुड़की के क्वांटम कॉलेज से एमबीए किया। पासआउट होने के बाद वह एचआर डिपॉर्टमेंट के लिए नौकरी के लिए मुंबई गए। इसी बीच उन्हें मैराथन आयोजन की जानकारी मिली। शांतम ने इसके लिए 25 फरवरी को ट्रायल दिया और 42 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में पूरी कर ली। शांतम को फाइनल में मौका मिला। शांतम ने कहा कि प्राइवेट कंपनी में जॉब के साथ-साथ ही एथलेटिक्स में लगातार प्रयास करते रहेंगे। नेशनल और इंटरनेशनल के लिए शांतम तैयारी भी कर रहे हैं।