
हल्द्वानी। रामपुर रोड क्षेत्र से रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 55 वर्षीय किसान कुंदन सिंह बोरा की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली इतनी तेज थी कि उनके चेहरे को चीरते हुए घर की छत में जा धंसी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मूलरूप से पिथौरागढ़ गंगोलीहाट निवासी कुंदन सिंह बोरा बीते पांच दशक से हल्द्वानी में रह रहे थे और खेती-बाड़ी का काम करते थे। रविवार सुबह करीब 11 बजे हरिपुर लालमणि निवाड़ स्थित उनके घर में अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कुंदन सिंह खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे।
घटना के समय घर में उनकी पत्नी हीरा देवी सहित पूरा परिवार मौजूद था। कुंदन सिंह के तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा सरकारी सेवा में कार्यरत है। परिवारजन इस घटना से पूरी तरह सदमे में हैं।
सूचना मिलते ही टीपीनगर चौकी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक नाली बंदूक और 12 बोर का खोका बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। वहीं, पुलिस इस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
कुंदन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण और स्थानीय लोग इस रहस्यमयी वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।