पिथौरागढ़। अवनी दरियाल का चयन अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। वह आठ से 12 मई तक मलयेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। अवनी और प्रतिभा दरियाल ने 28 से 30 मार्च को पंचकुला हरियाणा में हुई राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप की दो अलग-अलग श्रेणियों में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।
पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के मानस पांडेय ने साइकिलिंग में 10वां और सुनील राणा ने 15वां स्थान प्राप्त किया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को एकेडमी के अध्यक्ष वीरेंद्र दरियाल, सचिव प्रकाश धामी, सदस्य मनोज पांडेय, तन्मय मटेला, मनीष भट्ट ने बधाई दी है।