
ऋषिकेश । गंगा नगर में एक दुखद घटना में, एक वृद्ध पिता की मृत्यु के बाद उनके पुत्र ने भी प्राण त्याग दिए। पिता वेद प्रकाश कपूर के शव को घर लाने पर पुत्र सचिन कपूर बेहोश हो गए और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को पिता और पुत्र की अर्थियां एक साथ उठीं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
हनुमंत पुरम गंगानगर में लेन नंबर चार निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर का स्वास्थ्य पिछले एक माह से खराब चल रहा था। एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। दोपहर करीब एक बजे उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया।









