नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी । नौगांव बाजार स्थित स्योरी फल पट्टी क्षेत्र में शनिवार तड़के बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। अचानक आई आपदा के कारण एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक भवनों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन, कुछ दुपहिया वाहन बह गए और एक कार मलबे में दब गई। खतरे को देखते हुए कई परिवार अपने मकान खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

अतिवृष्टि के कारण नौगांव खड्ड, देवलसारी खड्ड और मुराडी खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। मलबे और पानी के बहाव से कई स्थानों पर घरों में पानी भर गया और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते लोगों ने घर खाली कर लिया, जिससे किसी बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली।

सूचना पर SDRF टीम पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। टीम लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों की मदद में जुटी हुई है।

स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राजस्व विभाग के सहयोग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं SDRF अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और टीम की ओर से लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। इस घटना ने एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को रेखांकित किया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों में भय का माहौल है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें