
हल्द्वानी। बरेली रोड से हल्द्वानी शहर में चरस की डिलीवरी कर रहा एक युवक आज पुलिस के हाथ लग गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई है। स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, चौकी टी पी नगर, कांस्टेबल युगल मिश्रा चौकी टीपी नगर, कांस्टेबल प्रदीप सिंह चौकी टी पी नगर आदि मौजूद थे।