
भवाली। जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने भवाली से नैनी बैंड तक बाई पास सड़क का निरीक्षण कर किए जा रहे डामरीकरण व अन्य कार्यों की जानकारी लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से ली, जिन्होंने बताया कि उक्त बाईपास मार्ग कुल 5.5 किलोमीटर लम्बाई का है जिसमें से लगभग 3 किलोमीटर में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है इसके अतिरिक्त सड़क में नाली निर्माण सहित अन्य सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण सड़क का निरीक्षण करते हुए लोनिवि के अधिकारियों को आगामी 15 मई तक सड़क में हॉटमिक्स व अन्य सुधारीकरण सम्बंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले भक्तों और पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, और उक्त बाईपास मार्ग का उपयोग
आवागमन के साथ ही पार्किंग के उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक लेन में पार्किंग तथा दूसरे में वाहनों का आवागमन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त बाईपास पार्किंग के साथ ही कैंचीधाम जाने वाले वाहनों के लिए उपयोगी रहेगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाईपास सड़क में कलमठों एवं नाली की सफाई मानसून से पूर्व
कराने के निर्देश विभाग को दिए ताकि वर्षात में ड्रेनेज की व्यवस्था सुचारु रहे और सड़क को भी नुकसान न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क में जो भी अन्य कार्य होने हैं जिसमें कलमठ ठीक करना, कोजवे निर्माण,मलवा हटाना ये सभी कार्य भी मानसून प्रारम्भ से पूर्व कर लिए जाय, व सड़क सुरक्षा के भी कार्य इस दौरान करा लिए जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि समय से ये सभी कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो सम्बंधित ठेकेदार से वसूली के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए साथ ही जिम्मेदार विभागीय इंजीनियरों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए इसे अंतिम चेतावनी समझा जाय।