रुद्रप्रयाग। कोटेश्वर के पास चोपड़ा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वाहन में 6 लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं
हादसे में ग्राम डूंगरी जिला रूद्रप्रयाग निवासी जीत पाल उम्र 50 वर्ष पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल उम्र 70 वर्ष हीरा लाल, देवेश्वरी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी जीतपाल,पूजा उम्र 27 वर्ष पत्नी जीतपाल घायल हो गए, जबकि कल्पेश्वरी उम्र 58 वर्ष पत्नी बुद्धि लाल और आरती उम्र 24 वर्ष पत्नी जीतपाल की मौत हो गई।
आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की सूचना पर एसडीआरएफ टीम एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को खाई से निकाला। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।