रेलवे स्टेशन में युवक की निर्मम हत्या, फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । सनसनी घटना सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन स्थित ठोकर लाइन इलाके में शनिवार देर रात एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे और जांच की बागडोर संभाली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। साथ ही आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों का सुराग मिल सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, युवक का खून से सना शव मिलने की सूचना के बाद देर रात बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सम्बंधित खबरें