रुड़की पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, उत्तराखंड को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित करने की मांग

खबर शेयर करें -

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मन्नाखेड़ी गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचे। इस दौरान किसानों ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ उत्तराखंड में किसान संगठन को मजबूत करने के लिए अराजनैतिक किसान यूनियन संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन टिकैत में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राकेश टिकैत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड में किसानों के साथ पहाड़ और प्लेनवाद किया जा रहा है। सरकार उत्तराखंड किसानों का शोषण करने में जुटी हुई है. सरकार किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं दे रही है। पिछले वर्ष हरिद्वार जनपद में आई आपदा से किसानों की कई हजार एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद ही गई, लेकिन सरकार ने किसानों की कोई सुध नहीं ली। मुआवजे के नाम पर किसानों का भ्रमित किया गया।

जिसके कारण किसान अपने हक के लिए खुद सड़कों पर उतरेगा. जिसके लिए किसान संगठन को मजबूत किया जा रहा है. राकेश टिकैत ने कहा सरकार की पॉलिसी गलत है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा 2047 तक किसानों की 70 फीसदी खेती की जमीन उद्योगपतियिों को सौंपने की साजिश की जा रही है।

राकेश टिकैत ने कहा सरकार की नीति केवल किसानों को बर्बाद करने की है. सरकार फसलों के दामों की बात नहीं करती. किसानों को मोटे ब्याज दर पर कर्जा देकर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश कर रही है. जिसके लिए किसानों को खड़ा होना पड़ेगा. किसानों को अपने हक के लिए सरकार से लड़ना होगा. राकेश टिकैत ने उत्तराखंड को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित करने की मांग की. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा केंद्र की सरकार बेईमान है. ये सरकार सत्ता नहीं छोड़ना चाहती. उन्होंने कहा जिन पार्टियों ने चुनाव लड़ा है उन पार्टियों को इन पर नजर रखनी पड़ेगी.

सम्बंधित खबरें