रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीण क्रमिक अनशन पर डटे रहे

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। शिवपुरी-जाजल मोटरमार्ग मध्य में सात किलोमीटर वन क्षेत्र में अटके मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों का क्रमिक अनशन पांचवें दिन जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि अब वह हाईवे जाम करेंगे। ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर सड़क नहीं तो वोट नहीं के भी नारे लगाए।

धमांदस्यूं, धारअक्रिया, कुजणी और दोगी पट्टी के ग्रामीण जाजल बाजार में 10 मार्च से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को कई ग्रामीण धरनास्थल पर पहुंचे और सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि शिवपुरी से धौड़यागल्या और जाजल से ब्यासी (हड्डीसेरा) तक कट चुका है। दिनेश राणा ने कहा कि पांच दिन होने के बाद भी लोनिवि और स्थानीय प्रशासन की ओर से वन भूमि में उलझी सड़क को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। कहा कि जल्द ही ग्रामीण ऋषिकेश-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे। क्रमिक अनशन करने वालों में अनिल भंडारी, शीशपाल सजवाण, राजवीर भंडारी, संदीप पैन्यूली, अर्जुन सिंह राणा, उत्तम सिंह चौहान, बचन सिंह, जमन सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें