नए साल के पहले दिन अल्मोड़ा में सड़क हादसा, जागेश्वर धाम जा रही कार खाई में गिरी; सात घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा । साल के पहले दिन बरेली से जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार (यूपी16 ईके 2368) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार समेत सात लोग घायल हो गए।

सूचना पर थानाध्यक्ष  विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। टीम ने खाई से कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। सात में से चार लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया हैं।

घायलों के नाम-
1-दीपक शर्मा
2-प्रदीप शर्मा निवासी सेक्टर 70 नोएडा
3-अंकित
4-आशु शर्मा
5-अमर शर्मा
6-सुरेश शर्मा
7-सुनील शर्मा निवासी बरेली

सम्बंधित खबरें