
रामनगर। गुरुवार को रामनगर तहसील के ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया और चोरपानी क्षेत्र में राजस्व (नाप) भूमि पर बनी तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया गया।
यह कार्रवाई भूमि कास्तकार की लिखित शिकायत और अनुरोध के आधार पर की गई। प्रशासन की ओर से बताया गया कि अवैध ढांचों को लोक निर्माण विभाग (PWD) और पुलिस विभाग के सहयोग से नियमानुसार हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, चौकी इंचार्ज पीरूमदारा, साथ ही राजस्व निरीक्षक/उप निरीक्षक — चोपड़ा, कानिया, सावलदे और मालधनचौड़ सहित कई राजस्व और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजस्व भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण या धार्मिक निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।