
देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने वर्ष 2019 में पटेलनगर क्षेत्र में माइकोसाफ्ट कम्पनी के नाम पर फर्जी कॉल सेन्टर चलाने के आरोप में फरार कॉल सेन्टर के मालिक को 06 साल बाद नोयडा दिल्ली से गिरप्तार किया। वह गोवा में पब/रेस्टॉरेन्ट का मालिक बनकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने मैनुवली पुलिसिंग से शिकंजे में लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उत्तराखण्ड नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2019 में थाना पटेलनगर में भूपिंदर सिंह बिंद्रा, लीगल एडवाईजर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कम्पनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि पटेलनगर क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक द्वारा एक फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर देश विदेश में बैठे लोगों को माईकोसॉफ्ट कम्पनी की सेवायें देने के लिये अपनी कम्पयूटर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए राजी करते हैं और उनके कम्पयूटर में कुछ खराबी करके उन्हें सुधारने के लिए सेवाएं लेने के लिये मजबूर करते हैं, इसके अलावा, पीड़ितों के कंप्यूटरों का रिमोट कंट्रोल / पहुंच प्राप्त करके, आरोपी व्यक्ति डेटा चोरी, पहचान की चोरी भी करते हैं और कंप्यूटर वायरस संचारित करते हैं और पीड़ितों के कंप्यूटरों/इंटरनेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं तत्पश्चात उन लोगों से माईक्रोसॉफट कम्पनी के नाम पर सेवायें प्रदान करने के लिये भारी मात्रा में धनराशि वसूल कर लेते हैं। इस शिकायत के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर देहरादून में मु0अ0सं0 47/19 धारा 417,418,419,420,467,468, 469,471 भादवि व 43,66सी, 66 डी आईटी एक्ट बनाम प्रवीन कुमार आदि 03 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमें तत्कालिक समय पर पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त रंजन कुमार एवं मयंक बंसल को गिरप्तार कर लिया था। इस कॉल सेन्टर का मुख्य संचालक / मास्टर माइंड अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी नियर फुटबाल ग्राउण्ड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड फरार चल रहा था। इस अपराधी की गिरप्तारी हेतु जनपद स्तर पर पूर्व में काफी प्रयास किये गये परन्तु सफलता हासिल नहीं हो पायी। जिस पर गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25,000/ रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि एसटीएफ की एक टीम को इस अपराधी की गिरप्तारी हेतु निर्देश दिये जाने पर एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह फरार ईनामी अपराधी गोवा में एक सोल नाम से रेस्टोरेन्ट / पब का मालिक है जो कभी-कभी नोयडा, दिल्ली में रहने वाले अपने रेस्टोरेन्ट के पार्टनरों से मिलने आता-जाता रहता है. इस पर एसटीएफ टीम विगत 2-3 महीने से नोयडा, दिल्ली में इसके संभावित ठिकानों के आस-पास मैनुवल पुलिसिंग से इसके आने की जानकारी की प्राप्त करती रही, जिस पर आज 27.03.2025 को प्रवीन कुमार के सम्बन्ध में उसके गोवा से नोयडा आने की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा बडे अथक प्रयास एंव कड़ी मेहनत से अभियुक्त प्रवीन कुमार उपरोक्त को सैक्टर 18 नोयडा उ०प्र० से गिरफ्तार कर थाना पटेलनगर देहरादून में दाखिल किया गया।
अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निव क्वार्टर नं० ए2/32 नियर फुटबाल ग्राउण्ड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड हाल नि० मेरिन हाईट फ्लैट नं० एस-3 डोनापोला पंजीम गोवा है। गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक हितेश कुमार हेड कांस्टेबल अनूप भाटी, कैलाश नयाल, विरन्द्र नौटियाल, अर्जुन रावत. कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सितांशु कुमार शामिल थे।