वर्दी में रील!… एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन, लगायी फटकार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वर्दी में रील बनाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सख्त फटकार लगाई है और पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र को इस मामले की जांच सौंपते हुए एसएसपी ने रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई का संकेत दिया है।

दरअसल, एक व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें वह खुद को दुबई किंग बताकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रील वीडियो बनाता था।

यह रील पुलिस वर्दी में दिख रहे अधिकारियों के साथ बनाई जा रही थी, और आश्चर्यजनक रूप से वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को इस पर कोई ऐतराज नहीं था। कथित दुबई किंग का उद्देश्य इस तरह से अपनी पहचान को चमकाना था, लेकिन जब यह मामला मीडिया में उछला, तो उसने जल्दबाजी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी वीडियो हटा दिए।

इस रील में पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल और होमगार्ड तक नजर आ रहे थे। मामला बढ़ने पर पुलिस महकमे में चर्चाएं शुरू हो गईं, और जब ये चर्चाएं अधिकारियों तक पहुंची, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। एसएसपी मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी क्राइम को मामले की जांच सौंप दी, और अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें