बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदला : भगदड़ में 11 की मौत, 47 घायल

खबर शेयर करें -

बेंगलुरु। आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत का जश्न बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मातम में बदल गया। स्टेडियम के बाहर उमड़ी बेकाबू भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना पर दुख व्यक्त किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरसीबी की जीत का जश्न देखने के लिए स्टेडियम के बाहर करीब तीन लाख लोग जमा हो गए थे, जबकि स्टेडियम की क्षमता महज 40 हजार है। इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस पूरी तरह असफल रही। प्रशंसकों की भीड़ स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर भगदड़ का शिकार हो गई।

सम्बंधित खबरें