पिथौरागढ़ में पानी के लिए रामलीला मैदान में भरी लोगों ने हुंकार, दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ । रामलीला मैदान में देव ध्वजाओं और झंडों के साथ विभिन्न गांवों और नगर के लोग पहुंचे। रामलीला मैदान में  ‘जाग उठा पहाड़’ के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि जनता पानी के लिए तरस रही है और अधिकारी एसी कमरों में बैठे हैं। लोगों ने समस्या के समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

महापंचायत को जनमंच, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, पूर्व सैनिक सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग मिला है। इसके अलावा सभी वार्डों में भी संपर्क कर लोगों से इस महा पानी पंचायत में पहुंचने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें