हल्द्वानी। कुमाऊं के क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं जगह-जगह जल भराव और पहाड़ों पर मलबा आने से सड़क मार्ग भी बाधित हुए है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन पर असर देखा गया है जहां काशीपुर-लाल कुआं रेलवे ट्रैक लालकुआं रेलवे स्टेशन पानी से पूरी तरह से डूब चुका है । स्टेशन और काशीपुर रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में पानी आने से काशीपुर और बरेली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का असर पड़ा है।
बरसात के चलते गौला नदी और नंधौर नदी में भी भारी मात्रा में पानी आया हुआ है। बताया जा रहा है कि टांडा रेंज के जंगलों में भारी मात्रा में हुई बरसात के चलते जंगल का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर तक पहुंचा है यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी नगीना कॉलोनी के बस्तियां तक पहुंच गया है। जिसके चलते हैं पानी लोगों के घर में घुस गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर पानी आने से लालकुआं से चलने वाली कोई ट्रेनों पर इसका असर देखा गया है।