रेल यात्रा : टिकट बुकिंग के समय और नियमों में हो चुके हैं ये बदलाव

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग के समय और नियमों में बदलाव किया है। ये नए नियम 16 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं। ट्रेन में सफर करने वालों को इन बदलावों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। रेलवे का दावा है कि इन बदलावों से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।

ये है बदलाव

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के तहत टिकट बुकिंग का समय बदल दिया है। अब नए नियमों के अनुसार यह व्यवस्था रहेगी ।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग (IRCTC पोर्टल)

  • पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुबह 8:00 बजे से 11:45 बजे तक होती थी।
  • अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुबह 7:00 बजे से रात 11:30 बजे तक होगी।
  • रात के समय सर्वर मेंटेनेंस के कारण 11:30 बजे के बाद टिकट बुकिंग बंद रहेगी।

पीआरएस काउंटर (स्टेशन पर टिकट बुकिंग)

  • टिकट बुकिंग काउंटर पर सुबह 8:00 बजे से 8:00 बजे रात तक टिकट बुकिंग हो सकेगी। यानी स्टेशन काउंटर से बुकिंग के समय में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

ये हैं नए नियम

विवरणनया नियम
एडवांस बुकिंग की अवधि60 दिन
लागू होने की तिथि1 नवंबर 2024
प्लेटफॉर्म टिकटऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
विदेशी पर्यटकों के लिए365 दिन (कोई बदलाव नहीं)
स्पेशल ट्रेनों पर प्रभावकोई बदलाव नहीं
तत्काल टिकट बुकिंगयात्रा से 24 घंटे पहले (कोई बदलाव नहीं, तत्काल टिकट बुकिंग पहले की तरह यात्रा की तारीख से दिन पहले ही शुरू होगी।)

नए नियम के प्रभाव

इस बदलाव से यात्रियों और रेलवे सिस्टम पर कई सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

कालाबाजारी पर रोक

  • एडवांस बुकिंग की अवधि घटाकर 60 दिन करने से टिकटों की कालाबाजारी को नियंत्रित किया जा सकेगा।

बेहतर सीट उपलब्धता

  • यात्रियों को यात्रा के करीब टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे सीटों का उपयोग अधिक प्रभावी होगा।

कम टिकट कैंसिलेशन

  • लंबी अवधि की बुकिंग के कारण होने वाले कैंसिलेशन में कमी आएगी, जिससे सिस्टम अधिक कुशल बनेगा।
  • यात्रा योजना में लचीलापन
    कम अवधि की बुकिंग सुविधा से यात्री अपनी यात्रा की योजना अधिक सटीकता और लचीलेपन के साथ बना सकेंगे।

सम्बंधित खबरें