
हरिद्वार/रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रुड़की के राजमहल होटल में चल रही एक कथित अवैध कसीनो पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नेपाल, दिल्ली और चंडीगढ़ से बुलाई गई 8 युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा किया गया था, जो मौके से फरार हो गया।
पुलिस की छापेमारी और होटल का दृश्य
कोतवाल आरके सकलानी और एसआई अजय शाह की टीम ने रणनीति के तहत होटल पर देर रात छापा मारा। पुलिस के अनुसार, मौके से भारी मात्रा में जुआ सामग्री और मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। युवतियों को कथित रूप से आयोजन में मनोरंजन और सेवा के उद्देश्य से बुलाया गया था।
गिरफ्तार लोगों में शिक्षक और व्यवसायी भी शामिल
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सरकारी शिक्षक के अलावा हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर के कई नामी व्यवसायी भी शामिल हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह आयोजन पूर्व में भी अन्य स्थानों पर हो चुका है।
हिरासत में ली गई युवतियां
हिरासत में ली गई युवतियों में तीन नेपाल, तीन चंडीगढ़ और दो दिल्ली से हैं। सभी की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच है। इन्हें आयोजक द्वारा संपर्क कर बुलाया गया था.