प्रचार : छात्रनेताओं ने डीएसबी में निकाली रैली

खबर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी परिसर में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। परिसर में विभिन्न संगठनों के छात्र नेता परिसर में रैलियों का अयोजन कर रहे है। अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने परिसर में परिवर्तन रैली का अयोजन किया, जिसमें उन्होंने परिसर की सभी समस्याओं का समाधान कर परिसर में परिवर्त लाने की बात की।
मंगलवार को डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर परिसर में अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने परिवर्तन रैली निकाली। इस रैली में करन सती की समर्थन देने वाली छ: संगठन टीम महरून, टीम गोल्डल, टीम यलो, टीम पिंक आदि इस रैली में शामिल रहे।

इसके साथ ही परिसर में सचिव प्रत्याशी आयुष आर्या और उपाध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश चंद्रा ने भी परिसर में रैली को अयोजन किया। अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने बताया की परिसर में आज तक कई बार छात्र संघ चुनाव हुए है, लेकिन परिसर में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। वह चुनाव जीत कर परिसर की समस्याओं को दूर कर परिसर में परिवर्तन लाने का वादा करते है, इसी लिए उन्होंने आपनी रैली का नाम भी परिवर्तन रैली रखा है। इस दौरान मोहित गोयल, विकास जोशी, शुभम बिष्ट, वैशाली, हिमेश कुमार, रोहन गोयल, सुनीता आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें