हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी में चल रही पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पी.एस.ए.) अन्डर-14 क्रिकेट स्पर्धा में आज शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल व टैगौर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें टैगौर स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टैगौर पब्लिक स्कूल की टीम 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की टीम ने शानदार 6 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में कप्तान सार्थक उपाध्याय ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई।
दूसरा सेमीफाइनल मैच बी. एल. एम. एकेडमी व निर्मला कान्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। निर्मला कान्वेंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बी. एल. एम. एकेडमी की टीम 124 रन ही बना पाई। निर्मला कान्वेंट स्कूल ने यह मैच 34 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल और निर्मला कान्वेंट स्कूल के बीच खेला जाएगा।