हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र में एक हादसे में एक प्रॉपर्टी डीलर की आग लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार तड़के नक्षत्र वाटिका कॉलोनी में हुई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के नक्षत्र वाटिका कॉलोनी में फ्लैट में लगी आग से बचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी और बेटा बाल-बाल बच गए।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हीटर से बेड की प्लाई जलना बताया जा रहा है।