उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक लगी रोक

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा 2024 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई 2024 तक रोक लगा दी है। दरअसल सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा संबंधी समीक्षा बैठक में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्थगित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने टूर ऑपरेटरों के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि टूर ऑपरेटर्स को निर्देश दिया जाए कि वे पर्यटन विभाग से समन्वय बनाकर ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए लाएं।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि चारों धामों में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए। ऐसे श्रद्धालु जो बिना पंजीकरण उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें राज्य के अन्य धार्मिक, पौराणिक और पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए भी प्रेरित करने का सुझाव दिया। उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने और आपसी समन्वय बनाकर काम करने का भी निर्देश दिया।

सम्बंधित खबरें