
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के कम्युनिटीमेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. साधना अवस्थी डा. सुशीला तिवारी अस्पताल की नई चिकित्सा अधीक्षक बन गई है। सोमवार को प्रभारी प्राचार्य डा. पंकज सिंह ने यह आदेश जारी किया है। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. शहजाद अहमद ने सोमवार को अपने पद से त्याग पत्र दिया है। डा. साधना अवस्थी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल की अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर करेंगी।
अस्पताल में आए हर रोगी को लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार न करना पड़े। इसके लिए नई व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का चैरिटी के माध्यम से सस्ता उपचार किया जाएगा। इसके अलावा एसटीएच की इमरजेंसी को अपडेट किया जाएगा।