
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ आज बड़ा तेवर दिखाया। जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अगुवाई में शिक्षकों ने चित्रशिला घाट, रानीबाग में तर्पण कार्यक्रम कर सरकार को खुली चुनौती दी।
पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष दुर्गादत्त गुणवंत ने पुरोहित की भूमिका निभाते हुए तर्पण कराया और इसके बाद शिक्षकों ने गुस्से में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली की प्रतियां गार्गी नदी में बहा दीं।
शिक्षकों ने ऐलान किया कि जब तक पदोन्नति व सीधी भर्ती नियमावली को पूरी तरह रद्द नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन और भी उग्र होता जाएगा। इसी कड़ी में 19 सितम्बर को सभी शिक्षक देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।