
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देहरादून पहुंचे और हालिया बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं और भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही आपदा में मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद देने की बात कही। हालिया आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना से व्यापक सहयोग सुनिश्चित करने की घोषणा भी की गई।
उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनके साहसिक प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए PM Awas Yojana के तहत विशेष परियोजना शुरू की जाएगी।
सड़कों, पुलों, स्कूलों और अन्य ढांचागत क्षति की भरपाई के लिए केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट के समय हर संभव मदद दी जाएगी और उत्तराखंड को जल्द सामान्य स्थिति में लाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।