होली पर हल्‍द्वानी बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ चुका, आज से तीन दिन शहर में रूट रहेंगे डायवर्ट

खबर शेयर करें -

नैनीताल। होली पर बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ चुका है। जगह-जगह होली के आयोजन हो रहे हैं। लोगों को परेशानी न हो इसलिए पुलिस ने रविवार (आज) से 26 मार्च तक रूट डायवर्जन किया है। घर से निकलने से पहले डायवर्जन देख लें। डायवर्जन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक रहेगा।

बड़े वाहनों का डायवर्जन

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन टीपीनगर तिराहा से तीनपानी व गौला बाईपास से काठगोदाम जाएंगे।
बरेली रोड से आने वाहन को तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होकर काठगोदाम जाएंगे।
कालाढूंगी से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहा से पनचक्की हाइडिल होकर नैनीताल रोड को जाएंगे।
भीमताल व नैनीताल से आने वाले वाहन काठगोदाम से गौला बाईपास से बरेली रोड व रामपुर रोड को जाएंगे।
वर्जित क्षेत्र
गौलापुल व रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा व ताज चौराहा से बाजार के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा।
नैनीताल तिराहा से मंगलपड़ाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
रोडवेज व निजी बसों का डायवर्जन
रामपुर व बरेली रोड से आने वाली बसें टीपीनगर तिराहा से तीनपानी तिराहा व गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहा काठगोदाम जाएंगी।
कालाढूंगी से आने वाली बसें लालडांठ तिराहा से पनचक्की तिराहा व कालटैक्स तिराहा होकर हल्द्वानी जाएंगी।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड को जाने वाली बसें केमू स्टेशन से ताज चौराहा होकर गौला बाईपास हो जाएंगी।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाली बसें केमू स्टेशन तिराहा से तिकोनिया व हाइडिल तिराहा होकर लालडांठ जाएंगी।


छोटे वाहनों का डायवर्जन
बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होकर नारीमन तिराहा जाएंगे। शेष छोटे वाहन गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआइ तिराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन आइटीइआइ तिराहा से मुखानी चौराहा होकर पनचक्की तिराहा से गंतव्य को जाएंगे।
कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन लालडांठ तिराहा, मुखानी चौराहा व नवाबी रोड तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल रोड से बरेली रोड को जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होकर तीनपानी को जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
दो पहिया वाहन मिनी स्टेडियम, टेंपो स्टेंड पर रोड के बायीं तरफ रहेंगे।
सिंधी स्वीट्स के बगल में मैजिक स्टैंड पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
लक्ष्मी शिशु मंदिर (मंगलपडाव) में चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
सरस बाजार पार्किंग, एचएन इंटर कालेज में चौपहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
दोपहिया व चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर में रहेगी।
टेंपो व मैजिक स्टैंड का संचालन यहां से
भोलानाथ टेंपो स्टैंड का संचालन जेल रोड तिराहा से
ओके होटल टेंपो स्टैंड का संचालन बर्फ वाली गली से
सिंधी स्वीट्स मैजिक स्टेंड व सरगम टेंपो स्टैंड का संचालन एचएन इंटर कालेज रामपुर रोड से
काठगोदाम से नैनीताल जाने वाले पर्यटक वाहन आज से कालाढूंगी से वापस लौटेंगे
पुलिस यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रविवार को एक दिन ट्रायल होगा। काठगोदाम से नैनीताल को जाने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन व टैक्सियां वापसी में कालाढूंगी होकर आएंगी। जबकि कालाढूंगी से नैनीताल जाने वाले किसी भी पर्यटक वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी।

पर्यटन सीजन में नैनीताल पर्यटकों से पैक हो जाता है। बाहरी राज्यों के वाहनों से नैनीताल में जाम की स्थिति बन जाती है और शटल सेवा शुरू करनी पड़ती है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है।

इसके लिए रविवार को एक दिन का ट्रायल होगा। काठगोदाम से नैनीताल जाने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन व स्थानीय टैक्सियां वापसी में कालाढूंगी होकर अपने गंतव्य को जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी। ट्रायल के रूप में यह नियम लागू किया जा रहा है। इस नियम से काठगोदाम से नैनीताल व भीमताल तक वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

सम्बंधित खबरें