25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट, 22 मई को पहले जत्थे की रवाना होने की तैयारी पूरी

खबर शेयर करें -

देहरादून। सिख श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। इसके लिए 22 मई को लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब से पहले जत्थे को रवाना किया जाएगा। यह जत्था पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा।

पहले जत्थे को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर संत समाज से जुड़े प्रमुख संतों के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे। जत्थे के रवाना होने के समय गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार और अरदास का आयोजन भी किया जाएगा।

हर साल हेमकुंट साहिब यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बर्फबारी के कारण सर्दियों में श्री हेमकुंट साहिब के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जो कि हर वर्ष मई के अंतिम सप्ताह में खोले जाते हैं। इस वर्ष 25 मई को कपाट खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए उत्तराखंड शासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और मार्ग की निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

सम्बंधित खबरें