
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी की गाड़ी और रोडवेज बस पर पथराव और दरोगा को घायल करने के मामले में आरोपी तीन कांवड़ यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र निवासी सुल्तानपुर थाना बवाना दिल्ली, गोविंद कुमार निवासी ग्राम टेढ़ी थाना सुरेरी जिला मथुरा, सुमित निवासी ग्राम चोन डेरे थाना डिबाई जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिसकर्मी को गंभीर चोट पहुंचाने, लोक सेवक को रोकने-हमला करने, बलवा सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ के मुताबिक, टोल प्लाजा बहादराबाद के पास पुलिस बल तैनात था। यहां कांवड़ यात्री टोल की सभी लाइनों पर कांवड़ रखकर आराम कर रहे थे और मार्ग को अवरुद्ध कर रहे थे। सभी रास्ता खाली करने के लिए समझाया तो अधिकांश चले गए, जबकि कुछ नहीं माने और उत्तेजित होकर अन्य कांवड़ यात्रियों को भड़का दिया। पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए टीम पर पथराव करने लगे। पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों पर पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से एएसआई कर्म चौहान घायल हो गए थे। थाना प्रभारी के वाहन के अलावा रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।