
चंपावत। लोहाघाट नगर के समीप हथरंगिया निवासी शिक्षक नेता के घर तोड़फोड़ करने, धमकाने के आरोप में पुलिस ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंपावत के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की पत्नी भागीरथी बोहरा ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर कहा कि 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे उनके आवास पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह ढेक और उनके साथी देवेन्द्र बोहरा, गिरीश ढेक, दिनेश महरा, सतीश महरा, गिरीश महरा, निर्मल फर्त्याल,अमित फर्त्याल, शिवराज सिंह बोहरा, गौतम सिंह मेहता व अन्य निवासी लोहाघाट ने उनके आवास पर आकर मुख्य गेट खोलकर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है।
भागीरथी बोहरा ने तहरीर में कहा कि सारे अराजकतत्व हाथ में हथियार लहराते हुए उनके शयन में भी घुस गए। जिससे उनके साथ उनके पति, बच्चे डरकर दूसरी मंजिल में जा छुपे। आरोप लगाया कि घर में कई सामान में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस के ही आते ही सारे लोग भाग गए और भविष्य में जान से मारने की धमकी दे गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी भागीरथी बोहरा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर ब्लाक प्रमुख सहित 10 लोगों के खिलाफ बीएनएस के तहत 191 (2) 331 (4), 352,351 (2), 324 (4) मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विवेचना जारी है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।