
विकासनगर/देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में ठहरी एक नाबालिग युवती के मांग में जबरन सिंदूर भर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। नाबालिग ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को आज सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार डाकपत्थर क्षेत्र में एक नाबालिग के माता-पिता घर पर नहीं थे। उनका बेटा रात की ड्यूटी के बाद घर पर ही सोया हुआ था। उनकी नाबालिग बेटी पड़ोस के घर में थी। इसी दौरान आकिब निवासी बरोटीवाला पड़ोसी के घर जहां नाबालिग थी वहां घुस गया और उसने फिल्मी स्टाइल में नाबालिग की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा।
नाबालिग के विरोध करने पर उसने उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़खानी की। नाबालिग के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों के साथ ही पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मौके पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उधर, देर शाम नाबालिग की मां ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।