
नैनीताल। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज वाहन चोरियों का खुलासा किया है। मल्लीताल पुलिस ने चारी की नौ मोटर साइकिल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कोतवाली मल्लीताल में पूर्व में हुए वाहन चोरियों के सम्बन्ध में वादी भूपेन्द्र सिह अधिकारी निवासी रूकुट कम्पाउण्ड मल्लीताल नैनीताल, फैजान पुत्र अब्दुल निवासी जुबली हॉल थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल, दीपांशु पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी जसपुर थाना जसपुर ऊधम सिंह नगर हाल निवासी गवर्मेन्ट पॉलीटेक्निक नैनीताल, मुकेश पाण्डेय पुत्र गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी खुर्पाताल कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में मुकदमे पंजीकृत किये गये थे।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उपरोक्त मामलों के शीघ्र सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध एवमं यातायात नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र को विशेष टीम गठित कर अभियोग से सम्बन्धित वाहनो की बरामदगी एवं अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल प्रमोद साह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हेम चन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनों को ले जाते हुए दिख रहे थे, जिसके पश्चात संदिग्धों की शिनाख्त व माल मुकदमाती की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर लगाए। 25 मई को मुखबिर की सूचना पर मंगोली क्षेत्र से दो अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के रूकुट कम्पाउण्ड से माह अप्रैल में चोरी हुई अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के अतिरिक्त हल्द्वानी बाजपुर रामनगर आदि क्षेत्रों से भी मोटर साइकिले चोरी करने की बात स्वीकारी। उन चोरी की 8 मोटर साइकिलो को मंगोली क्षेत्र में ही नलनी के नलनी के पास सडक से करीब 100 मीटर अन्दर जंगल से बरामद की गयी।
अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिलों को मल्लीताल, हल्द्वानी रामनगर, बाजपुर आदि क्षेत्रो से चोरी करना बताया। चोरी की कुल 09 मोटर साइकिले बरामद हुई। इनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये लगभग बताई गई है। बरामद वाहनों में स्पलैण्डर मोटर साइकिल चार हैं। दो रायल इनफील्ड बुलेट (क्लासिक) और दो अपाचे मोटर साइकिल है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घूग्धू खाम तहसील व जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष, आकाश पुत्र रुप राम सिंह निवासी खुशाल पुर नियर गुरुद्वारा बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंह नगर उम्र 20 वर्ष, पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट (मल्लीताल), उपनिरीक्षक विजय कुमार (चौकी प्रभारी मंगोली), कांस्टेबल बृजमोहन (मल्लीताल), वीरेन्द्र गोले (मल्लीताल), राजेश कुमार (चौकी मंगोली), शाहिद अली (मल्लीताल), मनीष कुमार (चौकी मंगोली), हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने मामले के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को 2,500 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।