दिनदहाड़े फायरिंग करने में दो गैंगस्टर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। पुलिस ने कॉलेज में दिनदहाड़े फायरिंग करने में दो गैंगस्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी बरेली, रुद्रपुर व दिनेशपुर के रहने वाले हैं। जिनका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 सितंबर को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज गेट पर नामांकन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। जिसके बाद कुछ पेशेवर अपराधियों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और फायरिंग कर दहशत फैलाई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे। बृहस्पतिवार को 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। ब्लॉक रोड रुद्रपुर व बंसल धर्मकांटा किच्छा रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रखवीर सिंह निवासी ग्राम ईश्नरपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली और दानिश निवासी वार्ड नंबर 29 आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर व गुरपेज निवासी ग्राम नेताजी नगर, विजय नगर, दिनेशपुर बताया। रखवीर व दानिश के खिलाफ यूपी व रुद्रपुर में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हैं।
रुद्रपुर में रहने वाले दानिश पर हत्या समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। दानिश केलाखेड़ा थाने का गैंगस्टर है। इसी के कब्जे से पुलिस को तमंचा बरामद हुआ है।

दिनेशपुर निवासी गुरपेज कुछ समय पहले रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्या में आरोपियों को भगाने के लिए गाड़ी व शरण देने के लिए पैसे दे चुके है। फसियापुर गोलीकांड में भी इसी का नाम सामने आया था। इसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

बरेली में रहने वाला रखवीर उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश दो राज्यों में अपराध कर चुका है। वह रुद्रपुर का गैंगस्टर है। उसके ऊपर दिनेशपुर, केलाखेड़ा व नानकमत्ता में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा है कि अपराधियों और अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। कॉलेज परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि दोबारा फायरिंग करने के बारे में सोचेंगे नहीं।

सम्बंधित खबरें