
हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के विजन को साकार करते हुए नैनीताल पुलिस और एसओजी ने युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशे के सौदागर को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी एसओजी निरीक्षक हरपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस एवं एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हिमालय स्कूल के सामने गौला बाइपास रोड, पर एक बड़े नशा तस्कर को दबोचा गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त जुबैर पुत्र मरहूम मौबीन, निवासी उतर उजाला वार्ड नं. 30, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष के पास से 200 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी,उप निरीक्षक मनोज यादव थाना बनभूलपुरा, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा एसओजी, कांस्टेबल अरुण राठौड़ एसओजी, कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट एसओ.जी, कांस्टेबल अतहर थाना बनभूलपुरा शामिल थे।