थल । डॉ. बीरेंद्र जंगपांगी मिनी स्टेडियम में आयोजित सेवन ए साइड शिव नगरी फुटबाल चैंपियंस ट्राफी के उद्घाटन मैच में डीके बॉयज पिथौरागढ़ ने जेएमएस डीडीहाट को 3-1 हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
पिथौरागढ़ टीम के सेंटर फॉरवर्ड कार्तिक बिष्ट ने विरोधी टीम के रक्षा पंक्ति को भेदते हुए पहले हाफ के 15 वें और दूसरे हाफ के 10 वें मिनट में दो शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। राइट इन फॉरवर्ड दीपक तड़ागी ने खेल के 25 वें मिनट में टीम का तीसरा गोल कर बढ़त बना दी। डीडीहाट की टीम पूरे खेल में जूझती नजर आई। खेल के 30 वें मिनट में सेंटर फॉरवर्ड योगेश कुमार एक गोल करने में सफल हुए।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कार्तिक बिष्ट को चुना गया। रेफरी संतोष नित्वाल और लाइनमैन प्रथम बिष्ट, ओम कुमार रहे। मुख्य अतिथि बेड़ीनाग की ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला रहे। आयोजक मंडल के संयोजक शौर्य वर्मा और अमित सत्याल ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चंद्र पाठक, दान सिंह बिष्ट, कब्बू साह, सुनील सत्याल, राजा जोशी, सीमा बिष्ट, रवि रावत, नवराज भैसोड़ा, भगवान चंद मौजूद रहे। सं