पिकप ने ढ़ाई वर्षीय मासूम को रौंदा, मौत, वाहन में तोड़फोड़

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौजाजाली बिचली में अनियंत्रित पिकप ने मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकप चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की।

तीनपानी बाइपास में गौजाजाली बिचली स्थित स्टॉक में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार पिकप की ‌चपेट में समीप की बस्ती में रहने वाला ढ़ाई वर्षीय मासूम गणेश पुत्र संदीप आ गया। ‌इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकप चालक फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोग और बच्चे के परिजनों में आक्रोश फैल गया और वह सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही पिकप में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक मौके पर पहुचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शाति कराया।

सम्बंधित खबरें