रुद्रप्रयाग। देर रात रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा। इस हादसे में एक वाहन सवार की मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार लापता है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया। अभियान जारी है।
पुलिस के मुताबिक 11 अगस्त 2024 की देर रात्रि बजे एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कालीमठ के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 350 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। वाहन में दो लोग सवार थे, एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से एक व्यक्ति के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
दूसरे व्यक्ति का रात्रि में कुछ पता नही चल पाया जिसकी एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं। मृतक की पहचान राजदेश पुत्र सूरज, उम्र 28 वर्ष, निवासी पूडजेटी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।