बेरीनाग(पिथौरागढ़) । बेरीनाग के राइआगर मे पंचशुल ब्रिगेड की सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान , स्टेशन कमांडर पिथौरागढ़ ने किया। इस उद्घाटन समारोह में गंगोलीहाट व बेरीनाग के सैकड़ो पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितो ने भाग लिया।
गंगोलीहाट व बेरीनाग के भूतपूर्व सैनिकों की पिछले कई वर्षों से राइआगर में कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थेI राइआगर में कैंटीन खुलने से क्षेत्र के 10,000 से अधिक पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितो को लाभ मिलेगाI इस क्षेत्र में अभी तक कोई सीएसडी कैंटीन नहीं थी जिस कारण पूर्व सैनिकों को 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था I उनकी इस समस्या को देखते हुए इस क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग थी I पूर्व सैनिकों के वेलफेयर की इस मांग को सेना द्वारा अब पूरा कर दिया गया है इस कारण पूरे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई और पूर्व सैनिकों ने स्टेशन कमांडर साहब का आभार व्यक्त किया I