एक जून से खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, पर्यटकों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा

खबर शेयर करें -

चमोली। विश्व धरोहर में शामिल और अपनी अनोखी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उन्हें अब लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए पहले पर्यटकों को घांघरिया में ऑफलाइन पंजीकरण कराना होता था, जिसमें शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शामिल होती थी। लेकिन इस बार पार्क प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://valleyofflower.uk.gov.in लॉन्च कर दी है। इसके माध्यम से पर्यटक अब घर बैठे ही पंजीकरण कर यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ तरुण एस ने जानकारी दी कि ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण और शुल्क भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घाटी तक पहुंचने वाले रास्तों और वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्क प्रशासन की एक टीम घांघरिया के लिए रवाना हो चुकी है। यह टीम बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी, जिसके बाद मरम्मत और अन्य जरूरी कार्यों की शुरुआत की जाएगी।

हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक फूलों की घाटी की मनमोहक छटा देखने के लिए पहुंचते हैं। यहां सैकड़ों प्रजातियों के दुर्लभ फूल प्राकृतिक रूप से खिलते हैं, जो किसी स्वर्गिक दृश्य की अनुभूति कराते हैं। इस बार ऑनलाइन सुविधा से पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा और भी सुगम हो सकेगी।

सम्बंधित खबरें