रुद्रपुर। किच्छा के ग्राम राघवनगर के पंडरी में आपसी कहासुनी में पड़ोसी ने वृद्ध के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
55 वर्षीय रामकिशन पुत्र मुखलाल निवासी राघवनगर अपने परिजनों से अलग पत्नी कृष्णावती के साथ कुछ दूर पंडरी में झोपड़ी बनाकर रहता था। यहां उसने दो गाय पाल रखी थीं। रामकिशन गाय का दूध बेचकर अपना भरण पोषण करता था। उसकी झोपड़ी के सामने ओमप्रकाश पुत्र नत्थूलाल भी झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी के साथ रहता है। शनिवार को रामकिशन के पुत्र जितेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता शुक्रवार रात आठ बजे घर से गोशाला सोने के लिए आए थे। रात को उसकी मां कृष्णावती वहां सोने के लिए गईं तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश ने पिता के साथ मारपीट की है।
इस कारण पिता के मुंह से खून निकल रहा था। शनिवार सुबह उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया। मां ने घटना की जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव को दी। पूर्व प्रधान की सूचना पर एएसपी बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।