
देहरादून। हरिद्वार और ऋषिकेश में सोमवार सुबह से ही चारधाम यात्रा के लिए आफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो गई। धर्मनगरी के ऋषिकुल में बनाए गए पंजीकरण केंद्र पर तीर्थ यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ी।
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जानकारी दी कि हरिद्वार में 7:20 बजे से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 20 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 15 मोबाइल टीम भी बनाई गई है जो होटल धर्मशाला में जाकर पंजीकरण करेगी। जिससे सड़क और पंजीकरण केंद्र पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।
पंजीकरण केंद्र पर नेपाल से आए योग शिक्षक हंसनाथ ने बताया कि उनका पंजीकरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा पंजीकरण को व्यवस्थित बनाया गया है। हंसनाथ ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब चारधाम यात्रा पर जाएंगे। प्राथमिकता के आधार पर उन्हें तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है जिन्हें 48 घंटे के अंतराल में चार धाम यात्रा के लिए जाना है।