
देहरादून । सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात माहौल तनावपूर्ण हो गया। पटेल नगर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और लाल पुल के पास भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम करने की कोशिश की, जिससे शहर का माहौल बिगड़ने लगा।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से तितर-बितर किया। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर गुलशन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आपत्तिजनक कमेंट को हटवाने की कार्रवाई भी की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में शांति और सौहार्द बना रहे।