ऋषिकेश। एम्स में एक नर्सिंग ऑफीसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ की। घटना से आक्रोशित जेआर व एसआर ने आरोपी को गिरफ्तार करने व उनके समक्ष लाने की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एम्स से बाहर लाने मे सफल हुई। वहीं एम्स ने आरोपी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
घटना सोमवार शाम 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में दो महिला चिकित्सक व एक पुरुष चिकित्सक के साथ ही ऑपरेशन थिएटर में एक पुरुष नर्सिंग ऑफीसर सतीश कुमार मौजूद थे। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग ऑफीसर सतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया। आरोपी ने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप से अनुचित मैसेज भी भेजे। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप पर फांसी संबंधी स्टीकर भेजकर मानसिक उत्पीड़न और डराने का प्रयास भी किया।
प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने कहा कि आरोपी नर्सिंग ऑफीसर के खिलाफ पीड़ित महिला चिकित्सक की शिकायत पर छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही।
वहीं, ऋषिकेश पीआरओ संदीप कुमार का कहना है कि अंदरूनी शिकायत कमेटी (इन्टर्नल कम्प्लेन्ट्स कमेटी ) ने मामले में जांच की है। जांच रिपोर्ट निदेशक को सौंपी जाएगी। आरोपी नर्सिंग ऑफीसर को निलंबित कर दिया गया है। –