हल्द्वानी। काठगोदाम एक्सप्रेस में एक महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। अल्मोड़ा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात यह महिला डॉक्टर अपने पिता के साथ देहरादून से काठगोदाम आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पहले मोबाइल से महिला डॉक्टर की फोटो खींची, जब विरोध किया तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदसलूकी की। रात में शोर सुनकर टीटी भी कोच में पहुंचे थे। मंगलवार सुबह ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंची तो पीड़िता ने थाना जीआरपी में तहरीर दी ।
काठगोदाम जीआरपी थाना में देहरादून निवासी आरोपी राजीव शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा-352 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर केस देहरादून जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है। जीआरपी के अनुसार, देहरादून निवासी महिला डॉक्टर पिता के साथ अल्मोड़ा जाने के लिए सोमवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट में काठगोदाम एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। ट्रेन में आरोपी राजीव अपनी पत्नी और बहन के साथ दूसरे कोच में सवार था। जीआरपी थाना काठगोदाम के एसओ नरेश कोहली ने बताया कि चलती ट्रेन में घटना देहरादून से हरिद्वार के बीच की बताई गई है।