अब डहरिया की टीचर्स कॉलोनी में धमका तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने की गश्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रेमपुर लोशज्ञानी और राजारानी विहार में तेंदुए की धमक को अभी तीन ही दिन बीते थे कि अब डहरिया स्थित टीचर्स कॉलोनी में तेंदुए दिखाई देने से लोग भयभीत हो गए।

आसपास की कॉलोनियों में भी अचानक फोन घनघनाने लगे। लोग एक दूसरे से इस बारे में चर्चा करने लगे। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के रेंजर आनंद लाल ने बताया कि तेंदुआ आने की सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि टीचर्स कॉलोनी के पास से एक कुत्ते को लेकर तेंदुआ गया है। तत्काल टीमों को भेजा गया है। इलाके में गश्त करने समेत सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि 10 फरवरी को प्रेमपुर लोशज्ञानी और राजारानी विहार में तेंदुआ पहुंच गया था। जिसे रेस्क्यू करने गई वन विभाग की टीम के दो कर्मचारी घायल हो गए थे। एक स्थानीय व्यक्ति पर भी तेंदुए ने हमला बोल दिया था। घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया था।

सम्बंधित खबरें