ऊधमसिंहनगर। रुदपुर स्थित भूरारानी के एक एनक्लेव में धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। बैंक कर्मियों की मिलीभगत से बैंक में बंधक प्लॉट धोखाधड़ी करके बेच दिया। इसके बाद प्लॉट चार बार और बिक गया। प्लॉट पर मकान बनने के बाद बैंक से रिकवरी का नोटिस आया तो भवन स्वामी को धोखाधड़ी का पता चला। भवन स्वामी ने विक्रेता और पीएनबी बैंक कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाउस नंबर डी-13 स्वागत एनक्लेव भूरारानी निवासी मनोज कुमार पुत्र किशन चन्द्र कालरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 167.28 वर्ग मीटर का एक प्लॉट ग्राम भूरारानी में रजिस्ट्री बैनामा के जरिए आरती चन्द्रा पत्नी हिमाल चन्द्रा से 26 जुलाई 2021 को खरीदा था। बाद में पता चला कि इस प्लॉट को मनीष गर्ग पुत्र आरके गर्ग द्वारा पीएनबी में लिए गए लोन के एवज में 2009 में बंधक रखा गया है। यह प्लॉट पांच लोगों को बेचा गया। आरोप है कि इसमें पीएनबी शाखा ऊंचापुल हल्द्वानी के कर्मचारी भी शामिल हैं।