
बनबसा । एनएचपीसी की शारदा नहर में डूब रहे अपने बेटे को बचाने के लिए कूदे पिता भी डूब गए। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दिनभर तलाशी अभियान चलाती रहीं, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
एसआई जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सीआईएसएफ के जवान नहर के पास योग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी बच्चे के चीखने की आवाज सुनाई दी। जवानों ने देखा कि एक बच्चा नहर में डूब रहा था। तभी एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा।
जवानों ने देखा कि डूबने वाला व्यक्ति भजनपुर, बनबसा निवासी 50 वर्षीय दोध राम था, जो अपने 10 वर्षीय बेटे सुख लाल को बचाने के लिए नहर में कूदा था। लेकिन कुछ ही देर में दोनों पानी की तेज धार में बह गए।
घटना की सूचना मिलने पर बनबसा थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नहर में गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
घटना के बाद से स्थानीय लोग भी तलाशी अभियान में जुटे हैं। लेकिन तेज पानी के बहाव और गहराई के कारण खोजबीन में कठिनाई आ रही है। पुलिस का कहना है कि तलाशी अभियान लगातार जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों का पता लगाया जा सकेगा।